मरीन ड्राइव सुनने के बाद हमें मुंबई के समुद्र तट का ध्यान आता है। लेकिन हम जिस मरीन ड्राइव की बात कर रहे हैं। वो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच में स्थित है। वास्तविक रूप से यह एक तालाब है जिसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तथा इसकी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए इसके भौतिक स्वरूप और इससे सटे भू-भाग को योजनाबद्ध तरीके से सुशोभित किया गया है। इस तालाब का नाम तेलीबांधा है।जो कि43 एकड़ में फैला हुआ हैं। तालाब के चारों ओर बने भौतिक परिदृश्य जिस पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति,सभ्यता से जुड़ी विभिन्न कलाकृतियां का चित्रण किया गया है।
ये कलाकृतियां वहाँ के स्थानीय कलाकारों के द्वारा विकसित किया है जो तालाब के सुन्दरता को ना सिर्फ़ चार चांद लगाने का कार्य करते हैं बल्की वो कलाकृतियां छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यताओं, और परंपराओं का प्रचार-प्रसार भी करते हैं।
तालाब के किनारे किनारे पगडंडियों का होना, छोटे छोटे पेड़ पौधों, तालाब में मछलियों का झुरमुट, तालाब के एक किनारे पर बत्तखों का झुंड आदि इसके सुन्दरता को और भी मनोहर करती है, तालाब के किनारे किनारे लगे खंभे जिसमें लाइट लगी हुई है, उसी खम्भों में एक खंभे में भारत का पांचवां सबसे बड़ा झंडा लहरा लहरा कर मानों कह रहा हो कि यह देश अपने आप मे विविधताओं का ऐसा संगम है जहाँ इसकी कोई जानकारी नहीं होती की कौन कहा से आया है क्योंकि सब की पहचान तो एक ही है, सबका सर तो सिर्फ़ तिरंगा के सामने झुकता है। आश्चर्यजनक आर्ट गैलरी, फोटोग्राफी स्पॉट, विभिन्न प्रकार के स्थानीय और बाहरी व्यंजनों का स्टाल, सुबह और शाम को यह घूमने का जगह, शहर के बीच में शांति और स्थिरता जैसे इसकी पर्याय बन चुकी हो ।
अगर आप अपने को रोक नहीं पा रहे है और इस सुंदर परिदृश्य का अनुभव करना चाहते हैं तो यहाँ के वातावरण को महसूस कर चुके लोगों की सुनें। जिनका मानना है कि सर्दियों में मौसम सुहाना होता है, और गर्मी में अधिक गर्मी होने के कारण आप सूर्यास्त के समय जब मन्द मन्द पवन अपनी गति से विचरण कर रही होती है तो आप भी इसका आनंद ले सकते हैं।
शहर के बीचोबीच स्थिति होने के कारण यहाँ परिवहन को तकलीफ नहीं महसूस होती, इसलिए छत्तीसगढ़ के अन्य पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा पसंद मरीन ड्राईव को ही किया जाता है।
हालांकि इतनी प्रचलित होने के वाबजूद कुछ कुछ परेशानियां समान्य तौर पर देखने को मिल ही जाता है। लेकिन ऐसे परेशानियों को नकारा जा सकता है । छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग इसकी सुंदरता को बढ़ाने के प्रयासरत रहता है। जिसका अनुभव आप यहाँ जा कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह स्थान आपके जिंदगी के कशमकश को दूर करने के पर्याप्त है जिसका आप अनुभव कर सकते हैं ।